मोहम्माद ख़ालिद हुसैन
आपने विश्व हिंदू परिषद के नेता डॉक्टर प्रवीण कुमार तोगड़िया का अबतक एक ही रूप देखा होगा। आप ने उन्हें अपने भड़काऊ भाषणों से आग उगलते ही देखा होगा। आप ने उन्हें हमेशा एक समुदाय विशेष के बारे में ज़हर उगलते ही देखा होगा। आइए आज आपको उनका एक दूसरा रूप दिखाता हूँ।
कल सुबह में तोगड़िया जब अपने घर में पूजा पाठ कर रहे थे तो एक आदमी उनके कमरे में घुस आया। उसने कहा, “डॉक्टर साहब तुरंत घर छोड़ दो। आपको एनकाउंटर करने के लिए पुलिस के लोग निकले हुए हैं।”
और फिर पता है क्या हुआ...???
तोगड़िया ने जल्दी से रिक्शा पकड़ा और अपने ही घर से भाग खड़े हुए। रास्ते में उन्होंने दो तीन भाजपा नेताओं से बात की और फिर बेहोश हो गए।
मंचों से गरजने वाले तोगड़िया की ये हक़ीक़त है। जब अपनी जान पे बन आयी तो ज़रा भी बर्दाश्त नहीं हुआ और बेहोश हो गए। अपने भड़काऊ भाषणों से समाज में आग लगाने वाले व्यक्ति का कलेजा इतना कमज़ोर निकला। इसे कहते हैं मौत का ख़ौफ़।
No comments:
Post a Comment