संभावना है कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एमआइएम और डॉ. प्रकाश आंबेडकर की पार्टी मिलकर लड़ेगी। ख़ुद Asaduddin Owaisi ने एक प्रेसनोट जारी कर इस बात के संकेत दिए हैं। डॉ. प्रकाश संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के सगे पोते हैं और महाराष्ट्र की राजनीति, विशेषकर विदर्भ इलाके में उनकी अच्छी पकड़ है। अंदेशा है कि प्रकाश आंबेडकर औरंगाबाद की लोकसभा सीट से एमआएम गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। अगर ऐसा हुआ तो औरंगाबाद लोकसभा सीट के साथ शहर की तीनों विधानसभा सीटों पर बहुत ज़्यादा असर दिखेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में मजलिस ने तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिसमें एक पर कामयाबी मिली और दूसरी पर बहुत ही कम मतों से हार हुई, जबकि तीसरी सीट पर भी मजलिस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था। पिछली बार मजलिस अकेली थी और दूसरे राजनीतिक दल उसे राजनीतिक रूप से अस्पृश्य समझ रहे थे। इसबार प्रकाश आंबेडकर का साथ रहा तो दोनों के लिये काफी फायदेमंद रहेगा।
© Javed Patel
Tuesday, 28 August 2018
Home
/
राजनीति
/
अंदेशा है कि प्रकाश आंबेडकर औरंगाबाद की लोकसभा सीट से एमआएम गठबंधन के प्रत्याशी होंगे।
अंदेशा है कि प्रकाश आंबेडकर औरंगाबाद की लोकसभा सीट से एमआएम गठबंधन के प्रत्याशी होंगे।
About Unknown
Being Well Know Hind Tak.
Hind Tak Is A Popular Social Media Platform, Which Was Launched In 22 May 2017, Hind Tak's Mission Is To Provide All The Latest News Update About Technology And Social Media.
राजनीति
Labels:
राजनीति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment